पेड़ से निकल रही बियर, पीते ही होता है नशा !
पेड हमें छाया देते हैं, फल देते हैं लेकिन अगर पेड से बीयर निकलना शुरू हो जाए तो। आप सोच रहे होंगे कि पेड भी कभी बीयर देते हैं। दिल्ली में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दिल्ली में एक नीम के पेड से बीयर निकलना शुरू हो गई।
यह नीम का पेड दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में है। कुछ समय ये इस नीम के पेड से बीयर जैसै स्वाद का पदार्थ निकल रहा है। इस पेड से निकल रहे पदार्थ से नशा भी होता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र इस पेड को देखने इकट्ठे होने लगे।
जैसे ही पेड से बीयर निकलने की खबर कैंपस से बाहर फैली तो बाहर के लोग भी कैंपस में पेड को देखने के लिए आने लगे। पेड से बीयर निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन भर में इस पेड़ से 1 से डेढ लीटर तक बीयर जैसा पदार्थ निकलती है। जैसे ही कैंपस में बाहरी लोगों की भीड पेड को देखने के लिए जमा होने लगी तो विश्वविद्यालय के वीसी के कहने पर बाहरी लोगों के साथ साथ पत्रकारों का आना जाना भी बंद कर दिया।
विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि पिछले करीब एक साल से पेड से ये पदार्थ निकल रहा है और एक व्यक्ति ने एक बार जब इसको चखा तो उसे नशा महसूस हुआ।