top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 9245 के आसपास, सेंसेक्स 47.22 अंक टूटा

निफ्टी 9245 के आसपास, सेंसेक्स 47.22 अंक टूटा


 

भारतीय बाजारों में आज कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.1 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। सेंसेक्स 47.22 अंक फिसलकर 29880 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी 15.25 अंकों की कमजोरी के साथ 9245 के आसपास कारोबार कर रहा है।  

बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी मामूली उछलकर 4,445 के करीब कारोबार कर रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी मजबूती के साथ 14276 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 14750 के ऊपरी स्तरों पर आ गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47.22 अंक यानि 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 29880.12 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.25 अंक यानि -0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 9246.70 के आसपास कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के रियल्टी और आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स कमजोरी दिखा रहा है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.1 फीसदी फिसला है। जबकि निफ्टी का रियल्टी  इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहे हैं।
बैंक निफ्टी भी 0.2 फिसलकर 21,575 के नीचे कारोबार कर रहा है। 

आज के कारोबार में निफ्टी के चढ़नेवाले दिग्गजों में आईओसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर 2.6-1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। जबकि निफ्टी के गिरनेवाले दिग्गजों में अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, कोल इंडिया, जी लिमिटेड औऱ बोंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 2.3-1.3 फीसदी टूटे हैं।

Leave a reply