सेंसेक्स 80 अंक नीचे, निफ्टी 9235 के आसपास
फेड ने अमेरिकी बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। कल के कारोबार तीनों अमेरिकी इंडेक्स ने सारी बढ़त गंवा कर बंद हुए। यूएस फेड फेड ने मार्च बैठक की अहम बातें जारी की हैं जिसके मुताबिक मार्च में प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा नौकरियां मिली हैं। 1.85 लाख की उम्मीद के मुकाबले मार्च में 2.63 लाख नई नौकरियां मिली हैं। उधर यूरोपीय बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है जबकि एशियाई बाजारों में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। वहीं कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसल कर 54 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि मजबूत जॉब आंकड़ों के असर के चलते सोने में उछाल आया है। उधर डॉलर में मजबूती आई है और डॉलर इंडेक्स 100.5 के आसपास दिख रहा है।
इन ग्लोबल संकेतो के बाच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत तो आज तेजी के साथ हुई लेकिन ये तेजी संभल नहीं पाई। फिलहाल भारतीय बाजारों में गिरवट के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स 80 अंक जबकि निफ्टी 30 अंक नीचे फिसल गया है। हालांकि बाजार को आज छोटे-मझोले शेयरों से सहारा मिलती दिख रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। जबकि आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर किसी तरह हरे निशान में बने हुए हैं।
बाजार में कमजोरी के इस माहौल में बाजार को स्मॉल और मिडकैप शेयरों से कुछ सहारा मिल रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 21600 के नीचे सरक गया है। इसके साथ ही एफएमसीजी, फार्मा और मेटल सेक्टर बाजार की कमजोरी में सबसे ज्यादा भागीदारी कर रहे हैं। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.52 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.25 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 29895 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 9235 के आसपास कारोबार कर रहा है।