आईपीएल-10 : हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, युवराज बने मैन ऑफ द मैच
हैदराबाद.IPL के पिछले सीजन की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट के नए सीजन में भी जीत के साथ शुरुआत की है। बुधवार रात खेले गए पहले मैच में उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रन से हरा दिया। 208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। गुरुवार को IPL-10 के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होगा।
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।
- हैदराबाद के लिए मोइजेस हेनरिक्स (52) और युवराज सिंह (62) ने शानदार फिफ्टी लगाई।
- बेंगलुरु की ओर से चहल, बिन्नी, मिल्स और चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। चहल सबसे किफायती रहे, उन्होंने 4 ओवर केवल 22 रन दिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई।
- एक वक्त पर बेंगलुरु का स्कोर 126/3 रन था और लग रहा था वो अच्छी टक्कर देगी। लेकिन इस स्कोर पर ट्रेविस हेड के आउट होते ही बेंगलुरु की हालत खराब हो गई।
- इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर वो नहीं रूका। 46 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
- बेंगलुरु की ओर से क्रिस गेल (32), केदार जाधव (31) और ट्रेविस हेड (30) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
- हैदराबाद के लिए आशीष नेहरा, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं दीपक हुडा और बिपुल शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
- इस मैच में अपने IPL करियर की सबसे फास्ट फिफ्टी लगाने वाले SRH के युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच बने।
युवराज की सबसे तेज फिफ्टी
- युवराज सिंह ने इस मैच में 23 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए। ये IPL करियर में उनकी सबसे फास्ट फिफ्टी है।
- 17.3 ओवर में अनिकेत चौधरी की बॉल पर चौका लगाते हुए युवराज ने अपनी फिफ्टी पूरी की।
- युवराज 27 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।