सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 9200 के करीब
एशियाई बाजारों आज बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। निक्केई में 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.1 फीसदी मजबूती के साथ हरे निशान में है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे जबकि यूरोपीय बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। इस बीच कच्चा तेल 53 पर फिसल गया है। इस तिमाही में कच्चे तेल में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोने में मजबूती है और ये 1250 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। ये तिमाही सोने के लिए अच्छी रही है। इस तिमाही में सोने में 8.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
इन अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी अच्छे नोट पर हुई। आज के शुरुआती का कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार को आज मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। आज के कारोबार में आईटी, इंफ्रा और एफएमसीजी शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार हो रहा है।
बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी देखने के मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 21485 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और आईटी शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29740 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9200 के करीब कारोबार कर रहा है।