top header advertisement
Home - जरा हटके << गर्मी से बेहाल हुआ किंग कोबरा, बोतल से पिलाया पानी !

गर्मी से बेहाल हुआ किंग कोबरा, बोतल से पिलाया पानी !


गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है और इसी कारण मानव ही नहीं बल्कि अन्य पशु तथा जीव जंतु भी परेशान हैं। इसी क्रम में आज हम आपको एक वाकया बता रहें हैं, जिसमें एक पुलिस वाला किंग कोबरा को बोतल से पानी पिला कर उसकी प्यास बुझा रहा है।

जी हां, एक पुलिस वाला किंग कोबरा को अपने हाथ से पानी पिला कर उसकी प्यास बुझा रहा है, वहीं किंग कोबरा भी पानी को लगातर पी रहा है। आपको हम यह बता दें कि यह वाकया कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ा नामक जिले की “कइगा” जगह का है। 
 

Leave a reply