top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 42 अंक ऊपर, निफ्टी 9115 के आसपास

सेंसेक्स 42 अंक ऊपर, निफ्टी 9115 के आसपास



इकोनॉमी में मजबूती के संकेतों ने अमेरिकी बाजार में जोश भर दिया है। कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों की छलांग के साथ बंद हुआ और डाओ की गिरावट पर ब्रेक लग गया। उधर यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है जबकि कच्चा तेल उछलकर 51 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। खबर है कि ओपेक उत्पादन कटौती की सीमा बढ़ा सकता है। इस बीच सोना 1 महीने के उच्चतम स्तर पर टिका हुआ है जबकि डॉलर में 4 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। फिलहास सेंसेक्स 65 अंकों की बढ़त के साथ और निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो, पॉवर और फार्मा शेयरों के छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसी का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। उधर आज होने वाली कैबिनेट बैठक टलने के बाद पावर शेयरों ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 21270 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी, रियल्टी, आईटी और इंफ्रा इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.14 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, मेटल, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.04 फीसदी, मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.31 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 42 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 29450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 9115 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply