मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शासकीय विद्यालयों को एलसीडी मय सोलर पेनल वितरण का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मूल्यपरक शिक्षा प्रदान करने के जागरूक नागरिक कार्यक्रम के तहत शासकीय विद्यालयों को एलसीडी मय सोलर पेनल वितरण कार्य का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री निवास में किया। रामकृष्ण मिशन, दिल्ली द्वारा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सहयोग से मूल्यपरक शिक्षा के माड्यूल एलसीडी मय सोलर पेनल शासकीय विद्यालयों को दिये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वेल्लूर मठ में एक सप्ताह के प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्ति अनंत शक्तियों का भंडार है। आवश्यकता उन्हें समझकर प्रयास करने की है। उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा जागरूक नागरिक कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के माध्यम से मूल्यपरक शिक्षा में योगदान के लिये मिशन के प्रति आभार ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला राताताल, गुगालिया कोट भोपाल, बकतरा एवं जहाजपुर बुदनी जिला सीहोर के प्रधानाध्यापकों को एलसीडी मय सोलर पेनल भेंट किये। बताया गया कि कार्यक्रम में 123 शालाओं में एलसीडी मय सोलर पेनल का वितरण किया जायेगा। इससे 7 हजार 5 सौ बच्चे मूल्यपरक शिक्षा से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव स्वामी सांता आत्मानंद, स्वामी योगेश्वरानंद, रामकृष्ण मिशन भोपाल की सुश्री महालक्ष्मी नटराजन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री पी.के. ठाकुर, उप महाप्रबंधक श्री ए.के. चौरसिया, माध्यमिक शाला निर्मल मीरा भोपाल के छात्र-छात्राएँ भी मौजूद थे।
अजय वर्मा