एडीएम ने आगामी कार्यक्रमों में कानूनी व्यवस्था संबंधी बैठक ली
उज्जैन- अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के होने के कारण कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दृष्टि से अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ने संबंधित विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी, विद्युत, स्वास्थ्य, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। इसी तरह बैठक में यातायात व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी श्री नितेश भार्गव, एडीएम श्री एलएन गर्ग, श्री अंकित चौबे, श्री विनोद शर्मा, श्री महेश तिवारी, श्री महेश आंजना तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।