top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला पंचायत सीईओ ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और आयुष्मान भारत 70+ अभियान की समीक्षा की

जिला पंचायत सीईओ ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत और आयुष्मान भारत 70+ अभियान की समीक्षा की


उज्जैन- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह द्वारा कार्यालय जिला पंचायत सभागार में गुरूवार 26 दिसंबर को बैठक लेकर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और 70+ आयुष्मान भारत अभियान पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) से ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और दोनों अभियानों के लक्ष्यों को समयबद्ध एवं लक्ष्यवार तरीके से प्राप्त करने के निर्देश दिए। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की कुल 188 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभावी निगरानी और उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बैठक में आयुष्मान भारत 70+ अभियान के तहत सभी हितग्राहियों की सूची तैयार कर उनके कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हितग्राहियों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचने और योजना का लाभ सुनिश्चित करने हेतु रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। सीईओ ने सभी से इन अभियानों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जानकारी दी गई कि 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल कर लाभ देने का निर्णय लिया है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निरंतर बनाए जा रहे हैं। उक्त उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं वे भी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। योजना हेतु पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा तथा पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा तथा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र आईडी, फेमिली आईडी की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। उक्त उम्र के नागरिकों से अपील है कि अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाए।

Leave a reply