top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले की 56 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित टीबी मुक्त राष्ट्र हेतु चलाया जा रहा है 100 दिवसीय निक्क्षय शिविर अभियान

जिले की 56 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित टीबी मुक्त राष्ट्र हेतु चलाया जा रहा है 100 दिवसीय निक्क्षय शिविर अभियान


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए 100 दिवसीय निक्क्षय शिविर अभियान का आयोजन गत 07 दिसम्बर 2024 से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रियारटी जिलो में  दिनांक 07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय निक्क्षय शिविर अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के 23 जिलों में अभियान के रूप में निक्क्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें उज्जैन जिला भी सम्मिलित है। एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 56 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जा चुका है। अतः 21 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत चांदमुख के सरपंच प्रियंका विकास आंजना एवं आशा कार्यकर्ता शोभा रमन को तथा टंकारिया ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लक्ष्मण परिहार एवं आशा कार्यकर्ता पूजा जाट को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया था। निक्क्षय शिविर अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम स्क्रीनिंग तथा टीबी नोटिफिकेषन किया जाना है। 3500 प्रति लाख जनसंख्या की मान से प्रिज्म्पटिव टीबी टेस्टिंग करना, जिसमें 85 प्रतिशत से अधिक अपफ्रंट नॉट टेस्टिंग किया जाना। टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत टीबी मरीजों को निक्क्षय एनपीवाय योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत उन्हें उपचार अवधि के दौरान राशि 1000/-रू. प्रतिमाह का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाता है। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मरीजों को निक्क्षय मित्र के माध्यम से फुट बास्केट का वितरण भी किया जाता है। निक्क्षय मित्र कोई भी (जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आम  नागरिक, एनजीओ, सामाजिक संस्था आदि) बन सकता है एवं टीबी मरीजों को पोषण का वितरण कर उन्हें अच्छा जीवन जीने में मदद कर सकता है। साथ ही सभी से अधिक से अधिक निक्क्षय मित्र बनने की अपील की गई। टीबी बीमारी के प्रति आम नागरिकों में तरह-तरह के धारणायें बनी रहती है। इस बारे में डॉ. रेणुका डामोर जिला क्षय अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीबी के लक्षण जैसे एक सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम के वक्त बुखार आना आदि लक्षण दिखें तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीबी की जांच निःशुल्क करायें। टीबी का 100 प्रतिशत ईलाज संभव है बशर्तें उसका नियमानुसार पूरा ईलाज लिया जाये।

Leave a reply