संगोष्ठी में आचार्य पाराशर का किया सम्मान
उज्जैन | राट्रीय शिक्षा नीति 2020 : शोध कौशल एवं नवाचार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शासकीय महाविद्यालय महिदपुर ने किया। मुख्य अतिथि आचार्य शैलेंद्र पाराशर का शैक्षिणिक, सामाजिक, अकादमिक, अध्यापन, साहित्यिक, आध्यात्मिक, लेखन आदि बहुआयामी उपलब्धियों के लिए सम्मान किया गया। उनका प्राचार्य डॉ. आशा सक्सेना, राष्ट्रीय संगोष्ठी संयोजक डॉ. प्रभाकर मिश्र, सह संयोजक, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, प्राध्यापकों एवं आयोजन समिति सदस्यों ने सारस्वत सम्मान किया।