top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान पार्श्वनाथ का 1008 औषधियों से हुआ अभिषेक

भगवान पार्श्वनाथ का 1008 औषधियों से हुआ अभिषेक


जैन तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव नानाखेड़ा स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर बुधवार को मनाया गया। सुबह भगवान का पौष बदी दशमी का 1008 औषधियों से अभिषेक हुआ। पूजन के पश्चात निकली रथयात्रा में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। शाम को भक्ति संध्या का आयोजन होगा।

श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर नानाखेड़ा पर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर मौन व्रतधारी साधिका प्रीतिधरा श्रीजी मसा की पावन निश्रा में प्रभु पार्श्वनाथ के 1008 अभिषेक पूजन, अंगीरचना, रथयात्रा, श्रेष्ठ अनुयायियों का साधुवादन हुआ। वहीं, शाम को मंदिर पर भक्ति संध्या का आयोजन होगा।

Leave a reply