वाहन किराए से लेने हेतु निविदा 09 जनवरी तक आमंत्रित
उज्जैन- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधीक्षण यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन संभाग की नगरीय निकाय की सड़कों के उन्नयन कार्य में गुणवत्ता नियंत्रण हेतु मोबाईल टेस्टिंग लेब के लिए एक चार पहिया वाहन एक वर्ष की अवधि के लिए मासिक दर पर किराए पर लगाए जाने हेतु निविदा www.mptenders.gov.in पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित की है। निविदा प्रपत्र का मूल्य 2000/- रूपये और अमानत राशि 5000/- रूपये देय होगी। ऑनलाईन निविदा प्रपत्र क्रय कर प्रस्तुत करने की तिथि 09 जनवरी तक शाम 04 बजे निर्धारित की गई है। निविदा में उल्लेखित वाहन की मासिक दर 1000 किलोमीटर तक प्रस्तुत करना होगी। 1000 किलोमीटर से अधिक वाहन चलने की दशा में निविदा में भाग लेने वाले निविदाकारों द्वारा ही प्रस्तुत दर में से जो न्यूनतम होगी अतिरिक्त किलोमीटर हेतु मान्य की जाएगी। निविदा की विस्तृत शर्तें उक्त वेबसाईट पर देखी जा सकती है। इन शर्तों के आधार पर निविदा दरें मान्य की जाएगी।