top header advertisement
Home - जरा हटके << देश में सबसे कम उम्र 12 साल में पिता बना केरल का लड़का

देश में सबसे कम उम्र 12 साल में पिता बना केरल का लड़का


कोच्चि। केरल में 12 साल के लडक़े के पिता बनने का मामला सामने आया है। यह घटना पिछले साल की है, लेकिन जेनेटिक जांच के बाद अब ये कन्फर्म हो गया है कि लडक़े ने 16 साल की लडक़ी से रिश्ते बनाए थे। लडक़ी की शिकायत के आधार पर आरोपी पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फॉम सेक्शुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

डॉक्टरों ने जेनेटिक जांच के जरिए यह पता लगा लिया है कि लडक़ा ही पीडि़ता के बच्चे का पिता है। इस टेस्ट के नतीजें इसी हफ्ते आएं हैं। वहीं लडक़े के 12 साल की उम्र में पिता बनने पर डॉक्टरों का कहना है कि एक खास ‘प्रिकॉशियस प्यूबर्टी’की वजह से पिता बना है यानि की समय से पहले शारीरिक सेक्स हार्मोन का बनना।

गौरतलब है कि बच्ची का जन्म नवंबर 2016 में हुआ था। इसके बाद लडक़ी ने पुलिस को दिए बयान में लडक़े के बारे में बताया था। आरोपी लडक़ी का रिश्तेदार भी है। हालांकि, नाबालिग होने के कारण लडक़े को गिरफ्तार नहीं किया है। लडक़ी के परिजनों ने भी बच्ची को अपनाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद उसे चाइल्ड लाइन ऑथोरिटी को सौंप दिया गया है।

Leave a reply