top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 110 अंक ऊपर, निफ्टी 9115 के आसपास

सेंसेक्स 110 अंक ऊपर, निफ्टी 9115 के आसपास


हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। इस बिल पर आज वोटिंग संभव है। उधर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है जबकि एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता दिख रहा है। वहीं कच्चे तेल में दबाव जारी है और इसका भाव 50 डॉलर के आसपास दिख रहा है जबकि डॉलर में मजबूती से सोना फिसला है और 3 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

इन कमजोर संकेतों के बावजूद आज भारतीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स में करीब 110 अंको की और निफ्टी में 28 अंको की बढ़त दिख रही है। आज के कारोबार में बैंक शेयरों, खास कर पीएसयू बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इसके आलवा ऑटो और आईटी को छोड़ कर निफ्टी से सभी अहम इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

बैंकिंग शेयरों में हो रही खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी चढ़कर 21070 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज पीएसयू बैंकों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.82 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.41 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.34 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.30 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29440 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9115 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

Leave a reply