सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 9000 के आसपास
विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। हेल्थकेयर पॉलिसी में बदलाव की चिंता से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों की भी खराब शुरुआत देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार के लिए कल साल का सबसे खराब दिन रहा डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। हेल्थकेयर पॉलिसी में बदलाव की चिंता अमेरिकी बाजार पर हावी हो गई है। अमेरिका में फाइनेंशियल शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है।
इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में भी जोरदगार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 200 से ज्यादा टूटकर और निफ्टी 62 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है। आज बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। आज के कारोबार में सिर्फ आईटी और रियल्टी इंडेक्स किसी तरह हरे निशान में बने हुए है जबकि बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी सुस्ती नजर आ रही है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों मे जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी टूटकर 20850 के स्तर के नीचे आ गया है। चौतरफा गिरावट के इस माहौल में निफ्टी के मेटल, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरवाट नजर आ रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 29280 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 9000 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।