top header advertisement
Home - जरा हटके << शेर पर बारात लेकर आया दूल्हा !

शेर पर बारात लेकर आया दूल्हा !



कराची। आपने अब तक शादी में दूल्हों को घोडी या बग्घी पर आते हुए देखा होगा। लेकिन कुछ लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के नयाब तरीके निकाल लेते है। आज आपको एक ऐसी शादी के बारे में बता रहे है जिसे जानकार आपको यकीन नहीं होगा। एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोडी या हाथी पर नहीं बल्कि असली शेर की सवारी करके पहुंचा। जी हां, यह घटना है अपने पडोसी मुल्क पाकिस्तान के मुल्तान शहर की है। यहां दूल्हा अपनी शादी में शेर पर बैठकर आया। हालांकि शेर पिंजरे में बंद था। उसके ऊपर दूल्हा बैठा हुआ था। 

दूल्हे का नाम शेख इरफान और उसके पिता का नाम शेख हशमत है। जब दूल्हे को यह अहसास हुआ कि वह इतना साहसी नहीं है कि शेर के ऊपर बैठकर अपनी शादी मे जा सके तो उसने पिंजरे में कैद शेर के ऊपर बैठकर दुल्हन लेने पहुंचा। इस अनोखे नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड जमा हो गई। दूल्हे की धांसू एंट्री को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए।

दूल्हे का कहना है कि शेर पर बैठकर अपनी शादी में एंट्री करना मेरा सपना था, जो मेरे पिता ने आज पूरा कर दिया। दूल्हे शेख इरफान ने शादी समारोह में पहुंचने के लिए इस अनोखी अदा से सबका ध्यान खींच लिया। बाद में यह शादी मीडिया की सुर्खियां भी बन गई।

Leave a reply