प्रेक्षक मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें
उज्जैन । प्रेक्षक मतदाता सूची की पुनरीक्षण प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने यह बात फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में कही है। श्री परशुराम ने कहा कि सभी प्रेक्षक उन्हें आवंटित जिले में जाकर चेक-लिस्ट के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य करवायें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध होनी चाहिए।