सेंसेक्स 29530 के आसपास, निफ्टी 9130 के ऊपर
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल है। फेड अधिकारियों के बयान से इकोनॉमी के आउटलुक पर सवाल उठे हैं। कल के कारोबार में एप्पल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। अब फेड के अगले कदम पर बाजार की नजर बनी हुई है। उधर यूरोपीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है वहीं क्रूड में दबाव जारी है और ये 52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि कमजोर डॉलर से सोने की चमक बढ़ी है और ये 2 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर फिसलते हुए 100 के नीचे आ गया है।
इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार में आज बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में दबाव दिख रहा है। वहीं एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। आज कारोबार में मिडकैप शेयर भी दबाव में दिख रहे हैं जबकि स्मॉल कैप शेयरों में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉल कैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसी का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि मिड कैप शेयर 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
प्राइवेट बैंको में हो रही बिकवाली की वजह से आज बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21130 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13 अंक यानि 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29530 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9135 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।