top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत तथा सांसद डॉ. मालवीय ने दिये अधिकारियों को निर्देश

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत तथा सांसद डॉ. मालवीय ने दिये अधिकारियों को निर्देश



उज्जैन । सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।  आम जनता किसी भी हालत में परेशान नहीं हो, उसे अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़े।  यह निर्देश केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत तथा सांसद डॉ. चिन्तामणी मालवीय ने रविवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए।  सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एस.रावत, अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

बैठक में उज्जैन जिले में संचालित स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण की समीक्षा की गई।  जिले की 609 ग्राम पंचायतों में से 606 ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो चुकी है।  नगरीय क्षेत्रों में भी 91 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया जा चुका है।  जानकारी में बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में 975 घरों में शौचालय निर्माण शेष है।  केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने नागदा शहर में शौचालय निर्माण से वंचित कुछ क्षेत्रों की जानकारी देते हुए निर्माण के निर्देश दिये।  सांसद डॉ मालवीय ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शौचालय नहीं होने की जानकारी देते हुए शौचालय निर्माण की ताकद की ।  विधायक डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के अक्षय नगर सहित कुछ क्षेत्रों में शौचालय नहीं होने की बात करते हुए निर्माण के लिए कहा।  सांसद डॉ. मालवीय ने शौचालय निर्माण के पश्चात अनुदान नहीं मिलने की शिकायतों की जानकारी देते हुए खातों में अनुदान जमा करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि एक सप्ताह में राशि अनुदान हितग्राहियों के खाते में जमा करवा दिया जायेगा। उज्जैन शहर के संदर्भ में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा पुन: टॉयलेट निर्माण टेंडर किये जा रहे हैं।  छुटे घरों में शौचालय बनवा दिये जायेंगे। 
 
सामान्य शिकायतों के निराकरण हेतु कॉल सेंटर
बैठक में सांसद डॉ. मालवीय ने ग्रामीण क्षेत्रों की सामान्य शिकायतों के निराकरण हेतु उचित व्यवस्था कायम करने की आवश्यकता निरूपित की।  जिससे ग्रामीण अपनी शिकायत व समस्याऐं वहां दर्ज करा सकें।  सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जनपद स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित कर दिये जायेंगे।  जिन पर विभागीय शिकायतें, समस्याऐं ग्रामीण बता सकेंगे।  

प्रधानमंत्री योजनाओं का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में केद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री योजनाओं में कितने आवेदन बैंकों के पास आयें हैं तथा कितना निराकरण हुआ है, इसकी जानकारी आगामी बैठक तक उपलब्ध करायें।  उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा  योजना एवं वित्त पोषण योजनाओं के संदर्भ में विशेष रूप से ताकीद की।  

बगैर ठोस कारण के विद्युत कनेक्शन नहीं काटें
    सांसद डॉ.चिन्तामणी मालवीय ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि विद्युत वितरण कंपनी बगैर किसी ठोस कारण के कोई भी विद्युत कनेक्शन नहीं काटें।  यदि किन्ही व्यक्तियों द्वारा विद्युत राशि नहीं भरी जाती है तो उसका खामियाजा सभी व्यक्तियों को नहीं भुगतना पड़े।  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार ने कंपनी के कार्मिकों द्वारा विद्युत देयक राशि के नहीं भरने के ऐवज में मोटर साइकिलें उठा लिये जाने की जानकारी दी।  विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि इस प्रकार की  कार्यवाही न हो परन्तु बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराये जायें। 

राशन कार्ड बनवाने में दिक्कत न हो
     सांसद डॉ. मालवीय ने बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आमजन के प्रति संवेदनशीलता भरा व्यवहार करने और बदतमीजी भरा व्यवहार नहीं करने की कड़ी हिदायत दी।  उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीणजनों को खास तौर पर राशन कार्ड बनावने तथा नाम जुड़वाने के संबंध में आने वाली परेशानियां सरलता से दूर की जायें।  उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।  निर्धन महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए संचालित उज्जवला योजना में बताया कि जिले में 46 हजार कनेक्शन वितरित किये गये है।  

केन्द्रीय मंत्री ने कैंसर युनिट में मशीनों के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये
    बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने उज्जैन की कैंसर केयर यूनिट के लिए जरूरी उपकरणों, मशीनों हेतु प्रस्ताव दिल्ली भिजवाने के निर्देश कलेक्टर को दिये।  विधायक श्री यादव ने कुष्ठ रोगियों के समुचित पुनर्वास पर चर्चा करते हुए इनकी मदद की जरूरत जताई।  इस संबंध में भी केन्द्रीय मंत्री ने प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित करते हुए बताया कि इसके लिए विभाग में सहायता का प्रावधान है।  बैठक में उज्जैन के शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी पर चर्चा के दौरान यह सहमति व्यक्त की गई कि यदि निजी चिकित्सक सहयोग देते है तो एक निश्चित योजना के तहत उनका सहयोग लिया जाएगा।  सांसद डॉ. मालवीय ने चरक अस्पताल में व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन के निर्देश सीएमएचओ को देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पताल असामाजिक तत्वों का अड्डा नहीं बने, साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को समय सीमा में उनके मानदेय भुगतान के निर्देश भी देते हुए इस संबंध में व्यवस्था संधारण को कहा।  केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए सभी शासकीय चिकित्सालयों में शासन का परिपत्र भेजने के निर्देश सीएमएचओ को दिये।  

पीएम आवास सूची ऑइलपेंट से अंकित की जाएगी
    प्रधानमंत्री आवास योजना के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि पारदर्शिता के दृष्टिगत हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायतों में आइलपेंट से अंकित की जाएगी। सभी मकान एक कलर में होंगे। सांसद मालवीय ने योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिये।  विधायक श्री फिरोजिया ने योजना में बिचौलियों पर सख्ती से अंकुश रखने की बात कही। बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना तथा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर भी चर्चा की गई।  

Leave a reply