रंगपंचमी के पर गुमानदेव हनुमान का 21 हजार पलाश पुष्पो से श्रृंगार
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर रंगपंचमी के अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमान का 21 हजार पलाश पुष्प (टेसु) से आकर्षक श्रृंगार किया गया।
पुजारी पं. चन्दन गुरु के अनुसार पलाश पुष्प हनुमान को अतिप्रिय हैं और इसे देव वृक्ष भी कहा जाता है। इसीलिए बाबा का 21000 पलाश पुष्पों से विशेष पूजन किया गया। रात्रि 8 बजे बाबा की महाआरती की गई। इस अवसर पर ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास, बालकृष्ण भंसाली, पं. यश भट्ट, जयंत द्विवेदी, मनीष रावल, विकास गादीया, पार्षद प्रमीला मीणा, सुनील जाट, हेमंत जोशी, कमल मौर्य, अक्षय पंचोली, यश पंड्या सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित हुए।