भेदभाव और राग-द्वेष को भुलाकर एकता के रंग में रंग जायें
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास और रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं। श्री शुक्ल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होलिका दहन समाज की सभी बुराईयों के अंत का प्रतीक तथा बुराईयों पर अच्छाईयों की विजय का सूचक है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह पर्व समाज में हर तरह के भेदभाव को मिटा देता है। इस दिन गरीब-अमीर, कमजोर-ताकतवर और सभी वर्गों के लोग आपसी भेदभाव भुलाकर हर्षोल्लास के रंग में रंग जाते हैं। साथ ही राग-रंग का यह लोकप्रिय पर्व बसंत का संदेशवाहक भी है।
मुकेश मोदी