top header advertisement
Home - व्यापार << बीएसएनएल जल्द ही शुरू करेगा 4जी सेवा

बीएसएनएल जल्द ही शुरू करेगा 4जी सेवा


सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल देशभर में करीब 28,000 मोबाइल टावर लगाएगी। कंपनी इसके जरिये सभी 2जी साइटों को 3जी से बदलेगी। कंपनी का इरादा 2017-18 के अंत तक कुछ चुनिंदा गंतव्यों पर 4जी सेवाएं शुरू करने का है.
 
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘आठवें चरण के विस्तार के तहत हम सभी 2जी बेस स्टेशनों तथा पुराने उपकरणों को आधुनिक बेस स्टेशनों से बदल रहे हैं जो 3जी और 4जी सेवाएं देंगे. चुनिंदा स्थानों पर हम 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. हम चरण आठ को 2017-18 में पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं.’

कंपनी की योजना अपने 3जी स्पेक्ट्रम के कुछ हिस्से का इस्तेमाल 4जी सेवाआें के लिए करने का है. यूरोपीय कंपनी नोकिया और एरिक्सन तथा चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी जेडटीई इस परियोजना के लिए दौड़ में है.

श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय बोलियों में नोकिया सबसे कम बोली (एल1) वाली कंपनी रही है. जेडटीई दूसरे स्थान पर है. इनका आकलन किया जा रहा है. हम अप्रैल तक वेंडर को अंतिम रूप देंगे.

 

Leave a reply