top header advertisement
Home - व्यापार << बचत खाते से रूपये निकालने की सीमा कल से खत्म होगी

बचत खाते से रूपये निकालने की सीमा कल से खत्म होगी



नोटबंदीके बाद बचत खाते से पैसे निकालने की सीमा सोमवार (13 मार्च) से खत्म हो जाएगी। फिलहाल बचत खाताधारक हर हफ्ते अपने खाते से अधिकतम 50,000 रु. निकाल सकते हैं। रिजर्व बैंक ने गत 8 फरवरी को इसकी घोषणा की थी। उस समय बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रु. थी। इसे 20 फरवरी से बढ़ाकर 50,000 रु. किया गया था। चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही खत्म कर दी गई थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी सीमा भी हटा ली गई थी। लेकिन बचत खातों पर साप्ताहिक निकासी की सीमा जारी है। आधिकारिक रूप से सीमाएं खत्म किए जाने के बावजूद बैंकों को एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय करने का अधिकार है। 

 

Leave a reply