मौलवी साहब जारी किया भूखे लगे तो पत्नी को खा लेने का फतवा
आपको सबसे पहले हम यह बता दें कि भूख लगने पर अपनी पत्नी को खा लेने का फतवा सऊदी अरब के मुफ्ती “अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्लाह” ने दिया है। इस फतवे में उन्होंने कहा है कि यदि मुस्लिम लोगों को भूख लगती है, तो वे अपनी पत्नी को खा सकते हैं, वर्तमान में इस फतवे के कारण मुफ्ती अब्दुल काफी लाइमलाइट में आ गए हैं। आपको हम यह भी बता दें कि यह फतवा 2015 में जारी किया गया था, पर हालही में इस फतवे पर चर्चा चलने के कारण यह मामला फिर से ताजा हो गया है। इस फतवे में मुफ्ती साहब का मानना है कि पति की भूख शांत करने के लिए पत्नी को अपना बलिदान दे देना चाहिए और इसके पीछे तर्क देते हुए मुफ्ती साहब यह कहते हैं कि पत्नी द्वारा अपना बलिदान करना उसकी पति के प्रति आज्ञाकारिता तथा प्रेम का भाव मानना चाहिए। इस फतवे में यह भी बताया है कि पति को किन परिस्तिथियों में पत्नी के किन-किन हिस्सों को खाना चाहिए, पर सऊदी के प्रधान मौलवी का कहना है कि उन्होंने ऐसे किसी भी फतवे को जारी नहीं किया है और यह एक साजिश है, तो सही बात यह है कि अभी तक इस फतवे की असल सच्चाई पता नहीं लगी है। खैर, जो भी हो यह तो सच ही है कि कोई भी धर्म मानवीय मूल्यों को सामने रख कर किसी भी बात को जारी करता है और ऐसा होना ही चाहिए।