दो दिवसीय खाटूश्याम उत्सव आज से, सुबह निकलेगी निशान यात्रा-शाम को खाटू श्याम का होगा आकर्षक श्रृंगार एवं भजन संध्या
उज्जैन। दो दिवसीय खाटूश्याम उत्सव आज से श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर में मनाया जाएगा। 8 एवं 9 मार्च को होने वाले इस आयोजन हेतु मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। खाटूश्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल के अनुसार आज प्रातः 9 बजे श्री खाटूजी का महाभिषेक, 9.30 बजे श्री महादेव का दुग्धाभिषेक, 11 बजे भव्य निशान यात्रा क्षिप्रा तट से प्रारंभ होगी जो खाटू मंदिर पर बाबा की आरती के साथ समाप्त होगी। शाम को खाटूजी का पुष्प श्रृंगार और रात 9 बजे से भजन होंगे। कल 9 मार्च को प्रातः खाटूजी की दिव्य ज्योत के दर्शन और महाआरती का आयोजन होगा। सरोज अग्रवाल के अनुसार प्रतिवर्ष ग्यारस एवं बारस पर श्री खाटूजी का विशेष श्रृंगार होता है और दिव्य ज्योत दर्शन होते हैं।