सेंसेक्स 29050 के आसपास, निफ्टी 8950 के करीब
एशिया-पैसेफिक में राजनीतिक असमंजस और यूएस फेड दरों में बढ़त की आशंका के बीच कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार फिसल कर बंद हुए। आज एशिया में भी कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर अमेरिका ने 7 मुस्लिम देशों की ट्रैवल बैन लिस्ट से इराक को बाहर कर दिया है। नए प्रस्ताव में ग्रीन कार्ड होल्डर और वैध वीजा वालों पर कोई बैन नहीं होगा। यूएस फेड की बैठक से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। 14-15 मार्च को होने वाली फेड की बैठक में दरें बढ़ना लगभग तय है।
उधर उत्तरी कोरिया के चलते राजनीतिक हलचल पर बाजार की नजर है वहीं सऊदी अराम्को के आईपीओ से पहले क्रूड में तेजी के आसार हैं। ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है जबकि सोना 1225 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहे हैं।
बाजार में आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों को छोड़ कर सभी सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक शेयरों में खरीद के बावजूद बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 20645 के आसपास दिख रहा है। बैंक निफ्टी में नरमी की वजह प्राइवेट बैंकों पर बना दबाव है जिसकी वजह के निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा निफ्टी के एनर्जी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
कारोबार के इस दौरान निफ्टी के मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.6 फीसदी और एफएमसीजी 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 4 अंक की गिरावट के साथ 29050 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट चाल के साथ 8955 के आसपास कारोबार कर रहा है।