top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 29000 के पार, निफ्टी 50 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 29000 के पार, निफ्टी 50 अंक चढ़ा


 

एशिया में आज कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। नॉर्थ कोरिया के जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में 3 मिसाइल दागने से राजनीतिक संकट गहरा गया है। चाइनीज बाजार के कमजोर खुलने की आशंका है। चीन में सरकार ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। इस बीच कच्चे तेल में मजबूती देखने को मिल रही है और ये 56 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। डॉलर में कमजोरी से कच्चा तेल मजबूत हुआ है जबकि सोना टूटकर 1236 के आसपास दिख रहा है। फेड दरों में बढ़ोतरी के आसार पर सोना फिसल गया है। उधर डॉलर इंडेक्स 0.65 फीसदी गिरकर 101.54 पर आ गया है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 175 अंक और निफ्टी में 51 अंको की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार को आज आईटी और फार्मा को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों से सपोर्ट मिल रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 20660 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी के ऑटो, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है वहीं मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2 फीसदी का बढ़त देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175 अंक यानि 0.6 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 29000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8950 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस, एनटीपीसी, बीएचईएल, कोल इंडिया, एसबीआई और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा 2.8-1.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, एचयूएल, विप्रो, आईडिया, ग्रासिम और अरबिंदो फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।

Leave a reply