सेंसेक्स 52 अंक नीचे, निफ्टी 8880 के आसपास
फाइनेंशियल शेयरों की गिरावट ने अमेरिकी बाजार को नीचे खींच लिया है मगर कल के कारोबार में 112 अंकों की गिरावट के बावजूद डाओ 21 हजार के ऊपर टिकने में कामयाब रहा। वहीं सोशल मीडिया कंपनी स्नैपचैट के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग देखने को मिली और ये शेयर 44 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। बाजार की नजर अब जेनेट येलेन के शिकागो भाषण पर है वहीं यूएस बेरोजगारी आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं। इस बीच यूरोपीय बाजार में भी गिरावट दिख रही है। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों की कमजोरी ने एशियाई बाजारों का मूड भी बिगाड़़ दिया है जबकि ब्रेंट में गिरावट दिख रही है और ये 55 डॉलर पर कारोबार कर रहा है वहीं डॉलर में मजबूती से सोने में गिरावट आई है। इन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। फिसहास सेंसेक्स में 52 अंको और निफ्टी में 20 अंको की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार में आज मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को मिड कैप और स्मॉ़ल कैप शेयरों से भी निराशा हाथ लग रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
आज बैंकिंग शेयरों में प्राइवेट बैंकों में हो रही बिकवाली की वजह से दबाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 20485 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
कमजोरी के इस माहौल के बावजूद आज के कारोबार में बाजार के मेटल, एनर्जी और रियल्टी शेयरों से कुछ सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 28790 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की कमजोरी के साथ 8880 के आसपास कारोबार कर रहा है।