मंथन के विद्यार्थियों ने जीता “स्पीकर ऑफ़ द ईयर” का ख़िताब
मंथन के विद्यार्थी बनें “स्पीकर ऑफ़ द ईयर” के विजेता
“स्पीकर ऑफ़ द ईयर” में मंथन ने किया अनूठा प्रदर्शन
मंथन में प्रतिभाओं को मिला सुनहरा अवसर
मेवरिक वेंचर्स द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली में “स्पीकर ऑफ़ द ईयर- 2016-17” का आयोजन किया गया, जिसमें मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र, शकूरपुर के छात्र “सोनू” ने हाई स्कूल चैम्प श्रेणी और द्वारका की “राहिल” ने किड्स चैम्प श्रेणी के एन.जी.ओ. वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया I
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प “मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र” अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम है I इसका मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों को विविध स्तर जैसे शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर पोषित कर उनमें नैतिक मूल्यों को उन्नत करना I मंथन में पढ़ रहे छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का विस्तार करने हेतु मंथन सदैव लक्षित रहता है I मंथन के छात्रों ने मेवरिक वेंचर्स के माध्यम से एक ऐसे ही अवसर का लाभ उठाया I
इस वर्ष स्पीकर ऑफ़ द ईयर का विषय “भारत की महान विरासत” था I जिसमे मंथन के 4 संपूर्ण विकास केन्द्रों के 80 छात्रों ने अलग-अलग श्रेणियों- किड्स चैम्प, जूनियर चैम्प, हाई स्कूल चैम्प और सीनिअर चैम्प श्रेणी में 60 प्रतिष्ठित स्कूलों और कई गैर- सरकारी संगठनों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम में भाग लिया I सेमीफाइनल में 16 छात्रों को सबसे अच्छे और सृजनात्मक आइडिया के लिए उपहार दिया गया I इन 16 छात्रों में से 11 छात्रों का चुनाव फाईनल राउंड के लिए हुआ I
फाईनल शो के लिए सभी स्कूलों से चुने गए 250 छात्रों पहले राउंड – “पैनल डिस्कशन” के लिए 15-15 के समूहों में बाँट दिया गया I जिसमे भारतीय खान-पान, रहन-सहन, पहनावा, भाषा, संगीत, नृत्य आदि विषयों पर एंकर प्रतीक कुमार (स्पीकर ऑफ़ द ईयर के प्रतिनिधि) ने छात्रों के बीच वाद-विवाद करवाया I इस राउंड में प्रत्येक समूह से एक-एक छात्र का चयन किया गया, जिन्हें अगले राउंड “जस्ट अ मिनट” में एक विषय पर बोलने का अवसर मिला I
इस कार्यक्रम में जज- मिस सुरभि शर्मा (एंकर, इंडिया टीवी), मिस आशी (आर. जे. 98.3 एफ़ एम, रेडियो मिर्ची) और मि. सन्नी ( आर. जे., 98.3 एफ एम, रेडियो मिर्ची) ने वोकेबलरी, क्रिएटिविटी, कोंटेट, वोईस मोड्यूलेशन, बॉडी लैंग्विज एवं स्टेज प्रेज़न्स के आधार पर अपने निर्णय दिए I
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि मिस बबीता फोगाट (फ्रीस्टाइल रेसलर, स्वर्ण पदक विजेता- राष्ट्रमंडल खेल 2014) एवं मि. अर्जुन वाजपेयी (तीसरे सबसे कम उम्र के एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले माउंटेनियर) ने आकर सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया I इसके आलावा श्यामक डावर डांस अकैडमी के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक मि. अतुल मेहतानी ने बच्चों को डांस करवाया I जे. ए. एम. स्कूल के छात्रों ने “भारत- विभिन्नता में एकता का प्रतीक” विषय पर नुक्कड़ नाटक व इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने एक फ्यूज़न डांस प्रस्तुत किया I
वर्ष 2016-17 में जी. डी. गोएंका, पश्चिम विहार, मंथन- सम्पूर्ण विकास केंद्र (दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान), इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी के छात्रों ने अलग-अलग श्रेणियों में विजयी पुरस्कार प्राप्त किया I सभी श्रेणियों के 6 विजेताओं को ट्रॉफी, टैब, प्रमाणपत्र तथा मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा 15 दिन की इंटर्नशिप