सेंसेक्स 245 अंक चढ़ा, निफ्टी 8950 के आसपास
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, रियल्टी, आईटी, मेटल और एफएमसीजी शेयरों से बाजार को जबरजस्त मजबूती मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 215 अंक की बढ़त के साथ जबकि निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 20820 के स्तर के करीब नजर आ रहा है। आज के कारोबार निफ्टी के रियल्टी, फार्मा, आईटी, मेटल, और एफएमसीजी एंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स करीब 1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 245 अंक यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 28990 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 8945 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।