देशभर से आए भक्तों ने मनाया बाबा बालकदास महाराज का जन्मोत्सव
161वें जन्मोत्सव पर हुई अखंड पाठ साहेब की समाप्ति-संतो ने दिये प्रवचन व भंडारे का हुआ आयोजन
उज्जैन। 1008 बाबा बालकदास महाराज का 161वां जन्मोत्सव देश विदेश से आए हजारों भक्तों के साथ सांवेर रोड़ स्थित अलखमेहर धाम उदासीन आश्रम में मनाया। इसके साथ ही तीन दिवसीय अखंड पाठ का समापन भी मंगलवार दोपहर 1 बजे हुआ।
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार आश्रम के महंत स्वामी आत्मादास के सानिध्य में भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर साई हंसराज महाराज, भाई महंत जमनादास व संत गोविंदरामजी के प्रवचन हुए। संतों ने समाज में चेतना लाने पर जोर दिया। स्वामी आत्मादास महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। जन्मोत्सव में विदेशी भक्त भी झूम उठे व महंत का आशीर्वाद लिया। अंत में 5 हजार से अधिक भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।