top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 35 अंक ऊपर, निफ्टी 8950 के आसपास

सेंसेक्स 35 अंक ऊपर, निफ्टी 8950 के आसपास



अमेरिकी बाजार सपाट  दिख रहे हैं जबकि एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। इस बीच कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 56 डॉलर के आसपास दिख रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी चढ़कर 101.09 पर आ गया है। इन ग्लेबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। बाजार को आज आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। जबकि बैंकिग, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों की पिटाई हो रही है।

आज के शुरुआती कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों मे खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.6 फीसदी की शानदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 20750 रुपये के नीचे दिख रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी और इंफ्रा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35 अंक यानि 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 28930 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ 8945 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस, गेल, सन फार्मा, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट, अरबिंदो फार्मा और टेक एम सबसे ज्यादा 5.6-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, आईटीसी, आईडिया, भारती इंफ्रा और जी एंटरटेनमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में 2.05-1 फीसदी की कमजोरी आई है।

Leave a reply