top header advertisement
Home - धर्म << ईश्वर और मृत्यु को कभी न भूलें !

ईश्वर और मृत्यु को कभी न भूलें !


सुदामा ने जीवन भर गरीबी भोगी लेकिन कभी भी भगवान से किसी प्रकार की याचना नहीं की। मनुष्य जीवन के दो पहलू हैं सुख और दुख। मनुष्य पर कैसी भी विपत्ति क्यों न आए उसे हमेशा भगवान और मौत को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह बात भागवताचार्य पं. अमित पांडे ने गांधी नगर स्थित ओमानंद योग आश्रम में कही। वे इंदौर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर बोल रहे थे। पं. योगेंद्र महंत, अविनाश शास्त्री, सुनील चंदेल, पं. वीरेंद्र शर्मा, पं. रामप्रकाश शर्मा, पं. विजय बोरखा आदि मौजूद थे। 

Leave a reply