top header advertisement
Home - जरा हटके << मरने के बाद भी प्यार की गवाही दे रहा ये जोड़ा

मरने के बाद भी प्यार की गवाही दे रहा ये जोड़ा



आपने सुना ही होगा “प्रेम अमर होता है, यह कभी नहीं मरता”, देखा जाए तो ये शब्द फिल्मी डायलॉग की तरह ही लगते हैं, पर यहां हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहें हैं, उसको जानकार आप चकित रह जाएंगे। जी हां, यह सच है, यह घटना ही कुछ ऐसी है जिसके बारे में जो कोई भी जान रहा है वह चकित ही हो रहा है। यह घटना जिसके बारे में आज हम आपको बता रहें हैं वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, खास कर युवा इसमें ज्यादा रूचि दिखा रहें हैं, आइए अब आपको बताते हैं इस पूरी घटना के संबंध में।

आर्कियोलॉजिस्‍ट लोग इटली के प्राचीन शहर मोडेना में खुदाई कर रहें थे, ताकि वे पुरातन तथ्यों को उजागर कर सके और इस खुदाई के दौरान उनको कुछ ऐसा मिला जिसको देखने के बाद में वे सभी लोग चकित रह गए। हम आपको यह बता दें कि खुदाई के दौरान अचानक दो कंकाल उनके सामने आये, जो कि एक दूसरे का हाथ थामें हुए थे और एक दूसरे की आंखों में झांख रहे थे। इनकी जांच की गई तो पाया गया कि ये कंकाल आज से करीब डेढ़ हजार वर्ष पुराने है। 2007 में भी इटली में एक ऐसा ही स्केलेटन खुदाई के दौरान मिला था। खैर, जो भी हो इस स्‍केलेटन में यह देखना सबसे ज्यादा सुखद है कि लोगों में एक दूसरे के प्रति प्रेम प्राचीन समय के दौरान भी बहुत अधिक था।

Leave a reply