आजीविका मिशन से रोजगार के साथ उद्योग लगाने का अवसर भी
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आजीविका मिशन में सिंचाई के साथ-साथ रोजगार की कई योजनाएँ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें उद्योग लगाने का अवसर भी मिलेगा। श्री शुक्ल रीवा जिले के ग्राम लोही में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण कर रहे थे।
मंत्री श्री शुक्ल ने मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र के शुभारंभ को सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में जन-भागीदारी से बाउण्ड्री-वॉल का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़े व्यक्तियों का केन्द्र सरकार की योजना में बीमा भी करवाया जाये।
उद्योग मंत्री ने केन्द्र में प्रशिक्षण की विधाओं यथा हथकरघा द्वारा वस्त्र निर्माण, आटोमेटिक मशीन द्वारा अगरबत्ती निर्माण, साबुन निर्माण, वांशिग पाउडर निर्माण, टैडी बियर निर्माण और गोबर के गमले का निर्माण संबंधी गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गोबर से बने गमले एवं अगरबत्ती का कार्य प्रारंभ हो गया है।
मुकेश मोदी