सरकारी योजनाओं में ये स्टार्टअप कंपनियां करेंगी आपकी मदद !
सरकारी योजनाओं को समझना और नियम कानून के हिसाब से कागजात पूरे करना, इसमें अगर आपको दिक्कत महसूस होती है तो अब आप स्टार्टअप्स की मदद ले सकते हैं और वो भी एकदम मामूली फीस पर। हम में से कई लोग हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं कि शुरुआत कहां से करनी है। कौन से कागजात जुटाने हैं और किस तरीके से आगे बढ़ना है। आपकी इन्हीं सब दिक्कतों को दूर करने आई हैं कुछ स्टार्टअप कंपनियां, जो बेहद मामूली फीस लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आपकी पूरी मदद करती हैं।
आज हकदर्शक के अलावा द इंडियन आइरिस, स्कीमोपीडिया जैसी दर्जनों कंपनियों हैं जो बिजनेस, लोन, स्कॉलरशिप, हाउसिंग जैसी 500 सरकारी स्कीम्स के बारे में जानकारी देती हैं। आप इनके हेल्पलाइन, ऐप और वेबसाइट के जरिए भी इनकी मदद ले सकते हैं। ये कई राज्यों में और कई भाषाओं में सेवा देती हैं। इन कंपनियों से अब तक 25 हजार लोग सेवा ले चुके हैं।
अब आपको हजारों साइटों और सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, आप सीधे इन सोशल स्टार्टअप्स के वेब पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आराम से पा सकते हैं।