पीएफ खाते से खरीद पाएंगे घर!
अब आप पीएफ खाते से भी घर खरीद पाएंगे। जी हां जल्द ही ईपीएफओ हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है जिसमें पीएफ खाते से घर खरीद सकेंगे और उसी से ईएमआई भर पाएंगे। माना जा रहा है कि ईपीएफओ की ओर से मार्च में हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया जाएगा।
ईपीएफओ के इस कदम से 4 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को फायदा होगा। हालांकि, ईपीएफओ की इस स्कीम का फायदा उठाना है तो ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए 20 सदस्यों की सदस्यता जरूरी होगी। ईपीएफओ सदस्यों को लोन की क्षमता का सर्टिफिकेट जारी करेगा।
वहीं, इस स्कीम के तहत ईपीएफओ कानूनी पचड़ों का हिस्सा नहीं बनेगा। कानूनी विवादों पैदा होने पर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को ही बिल्डर्स और बैंक से विवाद का निपटारा करना होगा।