सेंसेक्स 55 अंक ऊपर, निफ्टी 8950 के करीब
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। फेड बैठक के ब्यौरे का एलान और दरों में बढ़ोतरी जल्द हो सकती है। 15 मार्च को अगली फेड बैठक हो सकती है। फेड के ब्यौरे के बाद डॉलर इंडेक्स घटकर 101.38 पर आ गया है। ब्रेंट क्रूड की बात करें तो ये 1.5 फीसदी गिरकर 56 डॉलर पर पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर सोने में भी सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में आज सुस्त कारोबार होता दिख रहा है।
इन ग्लोबल सेंकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में आज भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 55 अंक जबकि निफ्टी 18 अंको की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार को आईटी, रियल्टी और इंफ्रा शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। जबकि बैंकिग शेयरों में आज सुस्ती देखने को मिल रही है। बाजार में आज ऑटो मेटल और फार्मा शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही बाजार को मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों से भी सहारा मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज बैंकिंग शेयरों में शुरुआत में सुस्ती देखने को मिली थी। फिलहाल अब इनमें खरीदारी लौटती दिख रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 20915 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी, रियल्टी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं शुरुआती कमजोरी के बाद अब बैंकिंग शेयरों के साथ मेटल और फार्मा इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में लौट आए हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स 0.5 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 29920 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 8945 के आसपास कारोबार कर रहा है।