top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विजय माल्या आए नजर, फॉर्मूला-1 कार लॉन्चिंग के मौके पर थे मौजूद

विजय माल्या आए नजर, फॉर्मूला-1 कार लॉन्चिंग के मौके पर थे मौजूद



किंगफिशर कर्ज मामले में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या बुधवार को लंदन में अपनी फोर्स इंडिया की फॉर्मूला-1 कार की लॉन्च के दौरान दिखे. लॉन्च के दौरान माल्या अपनी टीम के ड्राइवर्स सर्जियो पेरेज और स्टेबेन ओकेन के साथ नजर आए. बुधवार को विजय माल्या की फॉर्मूला टीम की नई कार सिल्वरस्टोन लॉन्च की गई. देश में भगोड़े घोषित किये जा चुके विजय माल्या की देश की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश है.

गौरतलब है कि हाल ही में शराब कारोबारी विजय माल्या का इंग्लैंड से प्रत्यर्पण कराने के लिए गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को अदालत से जारी नोटिस दे दिया है. गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को मुंबई स्पेशल कोर्ट का वह आदेश दिया है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय ने इंडिया-यूके म्यूचुअल लीगल एसिसटेंस ट्रीटी (एमलैट) के तहत विजय माल्या को मामले में पेश होने के लिए अपील की थी.

Leave a reply