सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 8935 के पार
ट्रंप के नए एलान और अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजार कल के कारोबार में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। कल के कारोबार में क्रूड की तेजी से एनर्जी शेयर खूब भागे और डाओ 100 अंक चढ़कर 20743 पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक और एसएंडपी-500 इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता दिख रहा है। निक्केई और शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर आज सभी अहम एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट 1.5 फीसदी चढ़कर 57 डॉलर के आसपास दिख रहा है। क्रूड में तेजी से एनर्जी शेयरों में उछाल आया है।
डॉलर इंडेक्स भी 5 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है जिसके चलते डॉलर में सोने में दबाव देखने को मिल रहा है। इन मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार को बैंकिग, ऑटो, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों के अच्छी ताकत मिल रही है। जबकि आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में दबाव दिख रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की मजबूती दिख रही है जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की जोरदार मजबूती नजर आ रही है।
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 20910 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के ऑटो, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती दिख रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.15 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.13 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार दिखा रहा है।
इस बीच शुरुआत में बढ़त दिखा रहे आईटी और इंफ्रा इंडेक्स अब लाल निशान में आ गए हैं। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.43 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। इसके आलावा आज निफ्टी के एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स 0.16 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.26 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28865 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़त के साथ 8935 के पार कारोबार कर रहा है।