सेंसेक्स 13 अंक मजबूत, निफ्टी 8885 के ऊपर
शुरुआती कोरबार में घरेलू बाजार हल्की मजबूती के साथ खुलते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स 13.19 अंकों की मजबूती के साथ 28675 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 8885 के ऊपर आ गया है। इसके अलावा बैंक निफ्टी भी मजबूती के साथ 20,680 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर 4,165 के ऊपर कारोबार पहुंच गया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी मजबूती के साथ 13515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 13590 के स्तरों पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मजबूती निफ्टी का मेटल इंडेक्स दिखा रहा है जो 1 फीसदी से ज्यादा उछला है। वहीं आईटी इंडेक्स भी 0.6 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। इसके अलावा बैंकिंग, फार्मा और ऱियल्टी इंडेक्स भी मजबूती के साथ करोबार कर रहे हैं। जबकि एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.06 फीसदी कमजोर है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.19 अंक यानी 0.05 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 28674.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 8885.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, इंफोसिस और हिंडाल्को 1.3-0.9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट और आईटीसी 1.8-0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।