top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सपाट

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट



हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्त रही है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 8820 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 28450 के आसपास है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है।

ऑटो, बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 20,529 के स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,446 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सिप्ला, हिंडाल्को, यस बैंक, बॉश, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोल इंडिया 1.4-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचयूएल, बीएचईएल और गेल 3.1-0.8 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply