अब दो दिन में पहुँचे चाँद पर !
चांद पर जाने का सपना हर कोई देखता है, पर क्या आप जानते हैं कि अब महज 2 दिन में आप चांद पर पहुंच सकते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं कि आप चांद और धरती की यात्रा को कैसे महज 2 ही दिन में पूरा कर सकते हैं। जैसा की आप जानते ही हैं कि वर्तमान युग वैज्ञानिक युग है और आज के समय में विज्ञान तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है और नई-नई खोजे कर रहा है, इसी क्रम में अब आपके सामने विज्ञान की मदद से एक ऐसी सोलर एक्सप्रेस आने वाली है जो आपको महज 2 दिन में ही चांद पर पहुंचा देगी।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कनाडा की फर्म “चार्ल्स बॉम्बार्डियर” वर्तमान में एक ऐसी सोलर एक्सप्रेस पर काम कर रही है जो की मन की गति से भी तेजी से चल सके और इस फर्म ने हालही में एक ऐसी “सोलर एक्सप्रेस” की परिकल्पना भी की है जो की धरती और अंतरिक्ष के बीच मन की गति से चक्कर लगाएगी और आपको इस एक्सप्रेस से धरती से चांद पर पहुंचने में महज 2 दिन का ही समय लगेगा, अभी इस सोलर एक्सप्रेस पर काम चल रहा है और इसका इंजन “इंडस्ट्रीयल इंजीनियर ओलिविएर पेरैल्डी” नामक कंपनी की सहायता से बनाया जा रहा है। आपको हम यह भी बता दें कि यह सोलर एक्सप्रेस ग्रैविटी की मदद से धरती और अंतरिक्ष में चक्कर लगाएगी। इस एक्सप्रेस में 6 सिलेंडर ही डिब्बों का कार्य करेंगे जिनमें से प्रत्येक की लंबाई 300 मीटर होगी, तो सीधी और सही बात यह है कि आने वाले समय में सामान्य व्यक्ति भी अंतरिक्ष की सैर कर सकेगा और इस दुनिया की सीमा से बाहर भी झांक सकेगा।