यूपी विधानसभा-चुनाव 2017 में आज प्रियंका गांधी पहली बार करेंगी कांग्रेस के लिए प्रचार
यूपी चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगी. प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रायबरेली में चुनावी रैली में हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि रायबरेली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है.
चौथे चरण में होगी वोटिंग
राहुल गांधी 17 फरवरी को दोपहर तीन बजे रायबरेली के इंटर कॉलेज ग्राउंड में सभा करेंगे, जबकि उनका दूसरा कार्यक्रम रायबरेली के महाराजगंज में बाबुरिया ग्राउंड पर शाम साढ़े चार बजे है. मौजूदा यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की ये पहली सभा होगी. रायबरेली में चौथे चरण में वोटिंग होनी है.
रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए निकलीं प्रियंका
गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी चुनाव से पहले खबरें आई थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर जाकर चुनाव प्रचार कर सकती हैं, लेकिन प्रियंका ने अब तक इन दोनों क्षेत्रों से भी दूरी बनाए रखी. अब वे रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए निकल रही हैं.