श्री शनिधाम ट्रस्ट का पर्यावरण संरक्षण अभियान
पाली के भंसाली महिला महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम
परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
महाविद्यालय के मैदान में 1000 पौधे लगाए गए
अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान एवं श्री शनिधाम ट्रस्ट का संयुक्त प्रयास
अपना संस्थान और श्री शनिधाम ट्रस्ट करेगा पोधों की देखरेख
पाली। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज (स्वामी निजस्वरूपानंदपुरीजी) के सानिध्य में मंगलवार को पाली के भंसाली महिला महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री शनिधाम ट्रस्ट के पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1000 से अधिक पौधे लगाए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित अमृता देवी नागरिक संस्थान (अपना संस्थान) तथा श्री शनिधाम ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से ये कार्यक्रम सफल हो सका। यहां लगाए गए पौधों की देखरेख दोनों संस्थाओं द्वारा मिलकर की आएगी। अपना संस्थान के विभाग संयोजक श्री गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय के मैदान कि स्थिति पिछले लंबे समय से बदहाल थी, लिहाजा दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से मंगलवार सुबह 9 बजे पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और परमहंस दाती महाराज, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी, राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौर, स्थानीय विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, यूआईटी के चेयरमैन संजय ओझा, नगर परिषद के सभापति महेंद्र बोहरा, कलेक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अपना संस्थान और श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सेवादारों ने भी सहयोग किया।
उल्लेखनीय है कि परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में श्री शनिधाम ट्रस्ट पिछले लंबे समय से अन्न, जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करता आ रहा है। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन कर अन्न एवं जल का संरक्षण तथा पौधरोपण के प्रति लोगों का जागरुक किया जाता है। राजस्थान सरकार ने दाती महाराज को अपने महत्वपूर्ण अभियान 'मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान' का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है। दातीश्री विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक समारोहों के माध्यम से लोगों को अन्न, जल और पर्यारण संरक्षण का संदेश देते हैं। महाराजश्री प्रदेश के गांवों में जाकर भी ग्रामीणों से इस अभियान से जुड़ने और इसे सफल बनाने का आह्वान करते है। दातीश्री का मानना है कि जल से ही जीवन है। जल है तो कल है। इस लिए संपूर्ण राष्ट्रवासियों को जल संरक्षण के लिए तन, मन और धन से सहयोग करना चाहिए।
श्री शनिधाम ट्रस्ट की दाती स्वास्थ्य योजना
48 आँखों के मरीजों को भेजा गया भीमाना
श्री शनिधाम ट्रस्ट ने अपने खर्च पर मरीजों को भेजा घर
परमहंस दाती महाराज ने मरीजों को विदा किया
सभी को एक-एक महीने की दवाईयां दी गईं
ट्रस्ट की ओर से नवीन वस्त्र और चप्पल भी दिए गए
पाली। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचराणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महारहाज (स्वामी निजस्वरूपानंदपुरीजी) की प्रेरणा से पाली जिले के उपखण्ड भीमाना से जिला मुख्यालय स्थित एएसजी हॉस्पिटल लाए गए100 मरीजों में से 48 को अस्पताल से छुट्टी दे गयी। मंगलवार को श्री शनिधाम ट्रस्ट की मदद से 48 मरीजों को वापिस उनके घर भीमाना भी भेज दिया गया। दातीश्री ने सभी को एक-एक महीने की दवाईयां, नवीन वस्त्र, चप्पलें और जीवन उपयोगी अन्य सामग्रियां देकर विदा किया। इन सभी के आँखों का सफल ऑपरेशन सोमवार को किया गया था।
श्री शनिधाम ट्रस्ट और डीएमआर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सहयोग से एएसजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से मंगलवार को 30 और मरीजों का सफल ऑपरेशन किया। इनको कल अस्पताल से छुट्टी दे जाएगी और श्री शनिधाम ट्रस्ट के सहयोग से इन्हें भी दवाईयां, नए वस्त्र, चप्पलें और अन्य जीवन उपयोगी सानग्रियां देकर विदा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को श्री शनिधाम ट्रस्ट, एएसजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और डीएमआर मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सहयोग से भीमाना में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें आदिवासी बहुल इलाके भीमाना के लगभग 2500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच और आँखों के परीक्षण किए गए थे। उनमें से ऑपरेशन योग्य 100 मराजों को पाली स्थित एएसजी हॉस्पिटल में लाया गया था। 11 मरीजों को ऑपरेशन के लिए जोधपुर एएसजी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में मनाया गया बेटी जन्मोत्सव
पाली के टाउन हॉल में हुआ 11वां बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
पाली में प्रतीक स्वरूप में 21 बेटियों का मनाया गया जन्मोत्सव
केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बेटियों का जन्म दिवस
बेटियों और उनकी माताओं को दिए गए नवीन वस्त्र
बेटियों के परिजनों को मिठाईयां और बधाई संदेश दिए गए
कुल 4870 बेटियों का मनाया जाएगा जन्मोत्सव
अब तक 32 हजार बेटियों का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है
दातीश्री की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष वृक्षोत्सव मनाया जाएगा
बेटियों के नाम पौधे लगाए जाएंगे
पंचायत समन्वयकों का सहयोग लिया जाएगा
गांवों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
तीन समन्यवकों को सम्मानित भी किया जाएगा
दाती कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस पर पुरस्कृत किए जाएंगे
प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये का होगा
दूसरा पुरस्कार 5100 रुपये का होगा
तीसरा पुरस्कार 2100 रुपये का होगा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चांदी के सिक्के और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे
पाली। श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज (स्वामी निजस्वरूपानंदजी) के सानिध्य में मंगलवार को 4870 बेटियों का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिशन पूर्ण शक्ति, श्री शनिधाम ट्रस्ट और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेटी जन्मोत्व समारोह के अंतर्गत प्रतीक स्वरूप पाली में 21 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया और संपूर्ण देशवासियों को 'बटी घर की लक्ष्मी' का संदेश दिया गया। दातीश्री के सानिध्य में बेटी जन्म की खुशी में मिठाईयां भी बांटी गई। और कल यानी बुधवार को पाली जिले की 220 ग्राम पंचायतों में सितंबर 2016 से जनवरी 2017 के बीच जन्म लेने वाली सभी 4870 बेटियों का जन्मोत्व मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर परमहंस दाती महाराज ने बालिका जन्मोत्व की भांति प्रत्येक वर्ष वृक्षोत्सव मनाने का ऐलान भी किया। उन्होंने ग्राम समन्वयकों और साथिनों से से आह्वान किया कि वे अपने ग्राम पंचायतों में जन्म लेने वाली सभी बेटियों के नाम का एक पेड़ लगाएं।
परमहंस दाती महाराज ने बताया कि वृक्षोत्सव कार्यक्रम में मिशन पूर्ण शक्ति के अंतर्गत कार्यरत जिले के सभी 220 ग्राम पंचायतों की समन्वयकों की मदद ली जाएगी। उनके सहयोग से गांवों का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वृक्षोत्सव के अंतर्गत सर्वोत्तम काम करने वाली तीन समन्वयकों को नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। पहला स्थान प्राप्त करने वाली को 11000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली को 5100 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिला समन्वयक को 2100 रुपये देकर परमहंस दाती महाराज के जन्म दिवस यानी कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले समन्वयकों को राज्य सरकार और पाली जिला प्रशासन की ओर से भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चांदी का सिक्का और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
इससे पूर्व दातीश्री के सानिध्य में विधानसभा के उप-मुख्य सचेतक श्री मदन राठौर, विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, पाली नगर परिषद के सभापति श्री महेंद्र बोहरा, जिला कलेक्टर श्री कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव समेत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस ग्यारहवें सामूहिक जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद जिलेभर की ग्राम पंचायतों में जन्म लेने वाली बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। बेटियों के सामूहिक जन्मोत्सव पर केक काटा गया, बेटियों को केक खिलाया गया, बेटियों और उनकी माताओं को नवीन वस्त्र और मिठाईयां तथा बेटियों के परिजनों को बधाई संदेश दिए गए।
पाली के नगर परिषद सभागार (टाउन हॉल) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माताओं और बहनों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाकर बेटी जन्मोत्सव पर खुशियां मनाईं। इस जन्मोत्सव समारोह में देश के विभिन्न प्रांतो से मिशन पूर्ण शक्ति के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर भी विशेष रूप से शामिल हुए। ताकि पाली जिले की इस योजना को देशभर के जिलों में लागू किया जा सके। परमहंस दाती महाराज ने कन्या भ्रूण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाले अनेक अधिकारियों और कर्मियों का स्वागत भी किया।
दातीश्री ने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
परमहंस दाती महाराज ने बेटियों की माताओं को बधाई दी और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। दाती महाराज ने देशभर के लोगों से कन्या भ्रूण संरक्षण तथा बेटियों को बचाने और पढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाली ही नहीं देश के किसी भी प्रांत में अनाथ और बेसहारा बेटियां हों,तो लोग उन्हें बताएं। अनाथ और बेसहारा बेटियों को पालने और पढ़ाने का उन्हें सौभाग्य प्रदान करें। उन्होंने कहा कि देशभर के वैसे माता-पिता जिनको बेटियां बोझ लगती हों, वो सहर्ष अपनी बेटियों को उनकी झोली में डाल दें। वो न केवल बेटियों का लालन-पालन करते हैं, बल्कि उन्हें पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाते हैं। समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हैं। बेटियों का कन्यादान करते हैं, बेटियों को संबल प्रदान करते हैं।
दातीश्री ने कन्या भ्रूण हत्या पर जताई चिंता
दाती महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि आज भी लाखों बेटियों का कोख में ही कत्ल कर दिया जाता है। बेटियों को संसार में आने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। कन्या भ्रूण हत्या जैसा महापाप किया जा रहा है। बिगड़े लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सृष्टि का विनाश हो जाएगा। क्योंकि बेटियां समाज की अनमोल धरोहर हैं। बेटियों से ही घर, परिवार और समाज का सृजन होता है। बेटियां समाज को एक सूत्र में जोड़ती हैं। बेटी होगी, तभी सृष्टि होगी। बेटी के बिना इस सृष्टि की कल्पना भी बेमानी है।
अतिथियों ने दाती महाराज के प्रयायों की सराहना की
कन्या भ्रूण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बेटियां साक्षात लक्ष्मी स्वरूप हैं। किसी घर में बेटी का जन्म सौभाग्य से होता है। स्थानीय विधायक श्री ज्ञानचंद पारख और पाली नगर परिषद के सभापति श्री महेंद्र बोहरा ने बेटियों, बहनों एवं माताओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने दातीश्री की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा देशभर में संचालित योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा संचालित योजनाएं अपने आप में मिसाल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से न केवल राजस्थान में जागरूकता पैदा हो रही है, बल्कि संपूर्ण देश और समाज बेटियों का महत्व समझने लगा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बेटियां किसी की मदद की मोहताज नहीं हैं। बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही हैं। ऐसे में हमें बेटियों का पूरा सम्मान करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि दाती महाराज एक संत होकर जिस प्रकार से समाज और देश की सेवा कर रहे हैं, वह अपने आप में मिसाल है। महाराजश्री द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय और अनुकरणीय हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-देश बचाओ अभियान के लिए सभी अतिथियों ने एक स्वर में दातीश्री और श्री शनिधाम ट्रस्ट की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने योजनाओं की दी जानकारी
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि बेटी के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। बेटी सिक्के का दूसरा पहलू है। जिस प्रकार से सिक्के से उसका दूसरा पहलू अलग नहीं किया जा सकता, वैसे ही बेटियों के बिना दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तो बेटियां, बेटों से भी आगे हैं। कुमारपाल गौतम ने कहा कि परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट राजस्थान सरकार और पाली जिला प्रशासन के सहयोग से जनकल्याण की दर्जनों योजनाएं चला रहा है। महाराजश्री और श्री शनिधाम ट्रस्ट राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। दातीश्री स्वयं सरकार के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कलेक्टर ने बेटियों और महिलाओं के उत्थान हेतु राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
पुलिस विभाग भी बेटियों को सबल बना रहा है
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिले से तमाम थानों में काउन्सिलिंग सेंटर खोले गए हैं, जहां घरेलू मामलों को निपटारा काउन्सिलिंग के जरिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस को अनेक परिवारों को जोड़ने में सफलता हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि बेटियों को संबल प्रदान करने के लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर है।
समारोह में ये हुए शामिल
समारोह में श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधे-श्याम पुरी जी महाराज, सुमेरपुर विधायक और विधानसभा के उप-मुख्य सचेतक श्री मदन राठौर, पाली विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, पाली नगर परिषद के सभापति श्री महेंद्र बोहरा, नगर परिषद उप सभापति मूल सिंह भाटी, यूआईटी के चेयरमैन श्री संजय ओझा, जिला कलेक्टर श्री कुमारपाल गौतम, पाली के सीएमएचओ डॉक्टर एस.एस शेखावत, बांगड़ चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम.एस राजपुरोहित, समाजसेवी डॉक्टर के.एम शर्मा, आपणी बेटी योजना के समन्वयक श्री के.सी.सैनी, नगर परिषद आयुक्त श्रीराम किशोर माहेश्वरी, आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, पाली प्रधान श्रवण बंजारा और राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवक शामिल हुए। श्री शनिधाम ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा जिले के अन्य गणमान्य लोगों ने भी समारोह में शिरकत की।
2011 से बेटियों का जन्मोत्व मनाया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा बेटियों का जन्मोत्सव मनाने की शुरुआत जुलाई 2012 में की गई थी। तब से लेकर अब तक 32 हजार से भी अधिक बेटियों का जन्मोत्सव मनाया जा चुका है। दातीश्री और प्रदेश सरकार के प्रयोसों से बेटियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर बात पाली जिले की करें, तो दाती महाराज की प्रेरणा तथा जिला प्रशाससन और श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रयासों से यहां बेटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पाली जिले के सभी दस खंडों में बालिकाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
प्रयासों का ये है प्रतिफल
पीसीपीटीएस के आंकड़ों के मुताबिक 2011-12 में यहां 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 899 थी, जो 2012-13 में बढ़कर 1000 लड़कों के मुकाबले कर 904 हो गई। 2013-14 में लड़कियों की संख्या 1000 लड़कों पर 916 हो गई। जबकि 2014-15 में 1000 लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या 923, 2015-16 में 927 और 2016-17 में जून माह तक लड़कियों की संख्या लड़कों के बराबर यानी 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 1000 के करीब पहुंच गई है। यदि बात पाली जिले की कुछ पंचायतों की करें तो ग्राम पंचायत बलुपुरा की कुल जनसंख्या 3698 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 1844 और महिलाओं की संख्या 1854 है। यहां का लिंगानुपात 1005 (प्रति 1000 पुरुषों पर) है। ग्राम पंचायत पालड़ी की कुल जनसंख्या 4825 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 2386 और महिलाओं की संख्या 2439 है। यहां का लिंगानुपात 1022 (प्रति 1000 पुरुषों पर) है। ग्राम पंचायत नेतरा की कुल जनसंख्या 4413 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 2128 और महिलाओं की संख्या 2285 है। यहां का लिंगानुपात 1073 (प्रति 1000 पुरुषों पर) है। ग्राम पंचायत भारूंदा की कुल जनसंख्या4070 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 2009 और महिलाओं की संख्या 2061 है। यहां का लिंगानुपात 1025 (प्रति 1000 पुरुषों पर) है।