top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त


 

घरेलू बाजारों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट नजर आ रही है। निफ्टी 8800 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 15 अंकों की मामूली बढ़त दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही दिख रही है।

ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8 अंकों की गिरावट के साथ 28,332 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1 अंक बढ़कर 8794 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, सन फार्मा, आइडिया, अरविंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज और एनटीपीसी 7.75-0.6 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट, बॉश, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिद्रा और आईटीसी 1.75-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में कॉनकॉर, इमामी, ग्लेनमार्क, आईडीबीआई बैंक और अदानी पावर सबसे ज्यादा 2.9-1.1 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमटी एजुकेयर, इंटेलेक्ट डिजाइन, गीतांजली जेम्स, वैभव ग्लोबल और पीसी ज्वेलर सबसे ज्यादा 11.5-5.3 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply