top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 30 अंक नीचे, निफ्टी 8790 के आसपास

सेंसेक्स 30 अंक नीचे, निफ्टी 8790 के आसपास


 

टैक्स कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी जारी है। कल के कारोबार में एसएंडपी-500 इंडेक्स ने 20 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड मार्केट कैप छू लिया। वहीं डाओ जोंस 142 अंक उछलकर 20,412 पर बंद हुआ। वहीं आज फेड चेयरमैन जेनेट एलेन कैपिटल हिल पर बयान देंगी जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर यूरोपीयन बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच क्रूड का उत्पादन बढ़ने से ब्रेंट 2 फीसदी गिरा है जबकि डॉलर में मजबूती से सोना फिसला है। वहीं अमेरिकन और यूरोपियन बाजरों से अच्छे संकेतों के बावजूद आज एशियाई बाजारों में सुस्ती नजर आ रही है। इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीत आज भारतीय बाजारों मे भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 30 अंक नीचे जबकि निफ्टी करीब 15 अंक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टा 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 20220 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि प्राइवेट बैंकों की हो रही पिटाई के बावजूद पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी के ऑटो, मेटल, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स 0.4 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स में हल्की मजबूती दिख रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.02 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.08 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 28325 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की कमजोरी के साथ 8790 के करीब कारोबार कर रहा है।

Leave a reply