top header advertisement
Home - जरा हटके << यहाँ सर्व होता है आईपैड पर खाना

यहाँ सर्व होता है आईपैड पर खाना



आज तक आपने कई रेस्तरां या होटल में जाकर खाना खाया होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्तरां के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर प्लेट में नहीं बल्कि आईपैड में खाना सर्व किया जाता है। यह मामला हमारे भारत का नहीं बल्कि सैन फ्रांसिस्को का है, जहां के एक रेस्तरां में खाना प्लेट में नहीं बल्कि आईपैड में परोसा जाता है।

आईपैड पर मिलने वाली इस डिश का नाम “अ डॉग इन सर्च ऑफ गोल्ड” है। इस अनोखे रेस्तरां का नाम क्विन्स है। इस रेस्तरां के पास 20 आईपैड्स हैं। जिस आईपैड में यह डिश परोसी जाती है, उस आईपैड की कीमत कम से कम 200 डॉलर है। आईपैड को इस तरह से बॉक्स में रखा जाता है, जिससे आइपैड से खाना टच ना हो पाए।

हम आपको बता दें कि आईपैड पर खाना परोसने वाला यह रेस्तरां पहला ऐसा रेस्तरां नहीं है। दरअसल यूके में भी एक ऐसा रेस्तरां बनाया गया है, जहां पर आईपैड में ही खाना सर्व किया जाता है।

Leave a reply